स्वच्छता दीदियों को अब मिलेंगे 8 हजार, सीएम साय ने की घोषणा
103 परिजनों को सौंपें अनुकम्पा नियुक्ति पत्र, करोड़ों के कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित नगरीय विकास सोपान कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने स्वच्छता दीदियों के मानदेय बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि, स्वच्छता दीदियों को अब पहले 7200 रुपये मानदेय मिलता था। लेकिन अब उन्हें 8000 रुपए महीना मानदेय दिया जाएगा। इससे 10 हज़ार स्वच्छता दीदियों को इसका लाभ मिलेगा।
निकाय चुनाव की घोषणा के पहले सीएम विष्णुदेव साय ने 6 नगरीय निकायों में 270 करोड़ की जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किया, 155.38 करोड़ के 813 कार्यों का शिलान्यास किया, 15.25 करोड़ के 70 कार्यों का लोकार्पण किया। वहीं 102 पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति पाने वालों को नियुक्ति पत्र वितरण किया। सीएम साय ने कुल 440.63 करोड़ की विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी है।
6 नगरीय निकायो में अमृत मिशन का किया शिलन्यास
सीएम साय ने कि, आज का दिन बहुत ऐतिहासिक दिन है। 6 नगरीय निकायो में अमृत मिशन के तहत शिलन्यास हुआ है। जहां 270 करोड़ की लागत से इसका काम शुरू होगा। इससे लोगों को अपने घरों में शुद्ध पेयजल मिलेगा।
पीएम मोदी की गारंटी के तहत मजदूरों को मिलेंगे सालाना 10 हजार रुपए
उन्होंने आगे कहा कि, हमने किसानों से किया वादा पूरा किया। महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। अब तक 20 हजार लोगों ने भगवान रामलला के दर्शन किये। भूमिहीन मजदूरों से किया गया वादा भी आज पूरा हुआ। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत मजदूरों को सालाना 10 हजार रुपये मिलेगा।