छत्तीसगढ़

स्कूली बच्चों से भरी बस-ट्रक में भिड़ंत, हादसे में 2 की मौत

बस्तर भ्रमण करने गए स्कूली छात्रों के बस से टकराई ट्रक

कोंडागांव नया बस स्टैंड के पास हुआ हादसा, ड्राइवर और शिक्षक की मौके पर मौत 12 स्कूली छात्र गंभीर

तीन बच्चों की हालत गंभीर,रायपुर मेकाहारा रिफर

मोहला -मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के मोहला विकासखंड केवटटोला मिडील स्कूल मे अध्यनरत छात्र-छात्राओं और शिक्षक शनिवार शाम बस्तर टूर पर निकले थे, रविवार रात वापसी के दौरान कांकेर रोडवेज की बस कोंडागांव में बीती रात 1 बजे के लगभग भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया है। हादसे में बस ड्राइवर तथा प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षके की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक शाला केवटटोला विकासखंड मोहला के छठवीं, सातवीं ,आठवीं के 48 एवं हाई स्कूल के 2 बच्चों को लेकर शनिवार रात 8 बजे को बिना किसी प्रशासनिक परमिशन के शिक्षकगण छात्र-छात्राओं के साथ दंतेवाड़ा भ्रमण में गए हुए थे जिसमें 4 पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक, 1 प्राथमिक शाला का शिक्षक ,1 रसोईया , तथा 2 पालक साथ थे। रविवार रात लगभग 1 बजे के बीच कांकेर रोडवेज की बस क्रमांक सीजी 04 pu 9018 हाईवे मे ट्रक क्रमांक सीजी 17 k j 8286 से आमने-सामने टकरा गयी इस हादसे मे प्राथमिक शाला केवटटोला के शिक्षक रामकुमार भुआर्य तथा ड्राइवर दिलीप ठाकुर निवासी चारामा कि घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटना को लेकर बताया गया की 12 स्कूली छात्र-छात्राएं कि स्थिति गंभीर बनी हुई है जिनमे तीन बच्चों को ररायपुर रिफर किया गया है। बाकी बच्चे एवं शिक्षक स्टाफ कोंडागांव जिला अस्पताल में है। जिन्हें सुरक्षित लाने की व्यवस्था की जा रही है एवं पालको तथा अन्य अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। दंतेवाड़ा गए बच्चों में केवटटोला, तेलीटोला एवं डूंडेरा के विद्यार्थी हैं जिनके पालको से सहमति लेकर शिक्षक उन्हें भ्रमण में ले गए थे। परंतु विभागीय अधिकारियों से प्रशासनिक अनुमति नहीं ली गई थी ना ही उन्हें सूचना दी गई थी।

डीईओ और बीईओ रायपुर और कोंडागांव के लिए रवाना

घटना की सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया बच्चों का हाल जानने रायपुर मेकाहारा के लिए रवाना हुए वही मोहल्ला विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार देवांगन कोंडागांव के लिए रवाना हुए । बिना अनुमति बस्तर भ्रमण को लेकर प्रधानपाठक और शिक्षक शिक्षिकाओं पर शिक्षा विभाग क्या कार्यवाही करती है ये समय बताएगा । फिलहाल बच्चों और पालकों को सुरक्षित लाने का प्रयास किया जा रहा है, बस्तर भ्रमण में जाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओ में प्रधानपाठक भीमराव बरसागढे,कोकिला मण्डावी, दिलीपगोरे,बलवंत हिरवानी और मृतक राजकुमार भुआर्य मौजूद थे । विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार देवांगन ने बताया कि बिना अनुमति के टूर ले जाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को नोटिस दिया जाएगा आगे जो भी कार्यवाही होगी कि जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button