मां के दवाईयों के लिए शशि वर्मा को रेडक्रॉस से मिली आर्थिक सहायता
कलेक्टर अग्रवाल ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सौपा 10 हजार का चेक
गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आर्थिक सहायता के लिए प्राप्त आवेदन को संवेदनशीलता के साथ निराकरण करते हुए रेडक्रॉस के माध्यम से जरूरी सहायता प्रदान की है। उन्होंने कुमारी शशि वर्मा को आज रेडक्रॉस की ओर से 10 हजार रूपये का चेक सौपा। शशि वर्मा ने अपने पिता को खोने के पश्चात गरीबी हालात एवं कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण अपनी मां के इलाज के लिए जरूरी आर्थिक सहायता प्रदान करने कलेक्टर से निवेदन किया था।
कलेक्टर अग्रवाल ने शशि की आवेदन को तत्परता से संज्ञान में लेते हुए रेडक्रॉस के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश सीएमएचओ को दिये थे। तत्पश्चात रेडक्रॉस फंड से उन्हें आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया। इस पर शशि वर्मा ने खुशी जताते हुए कलेक्टर एवं जिला प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आर्थिक सहायता से उनकी मां की स्वास्थगत देखभाल एवं आवश्यक दवाईयों की खरीदी में सहायक होगी। जिससे उनका स्वास्थ्य उनका बेहतर होगा।
डॉ. गॉर्गी यदु पाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सचिव, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा गरियाबंद ने बताया कि अत्यंत गरीब स्थिति में जीवन यापन कर रही कुमारी शशि वर्मा पिता स्व. कृपाराम वर्मा ग्राम पारागांव कुटीपारा तहसील अभनपुर जिला-रायपुर को उनकी मां की दवाई खरीदने रेडक्रॉस से दस हजार रूपये चेक माध्यम से सहायता प्रदान की गई। मानव सेवा हेतु भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला में संचालित हैं जिसमें आजीवन, उपसंरक्षक, संरक्षक सदस्यता हेतु निर्धारित शुल्क जमा कर सदस्य बने सदस्यों की संग्रहित राशि से उक्त सहायता प्रदान की जाती है। कलेक्टर के अपील अनुसार रेडक्रॉस में समस्त विभागो एवं आमजनों आदि का रेडक्रॉस में अधिक से अधिक सदस्य बनकर सहयोग प्रदान किया गया है।