छात्रा की गुमशुदगी पर NSUI ने उठाई आवाज, कुलपति को सौंपा ज्ञापन
रायपुर । रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा की गुमशुदगी और प्रशासन की लापरवाही को लेकर गुरुवार को एनएसयूआई (NSUI) ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि अगर 5 दिनों के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
घटना का विवरण
लगभग 5 दिनों से छात्रा लापता है, और विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बताया गया कि लड़की के लापता होने के 3 दिन बाद जब उसके पिता विश्वविद्यालय पहुंचे, तब प्रबंधन को घटना की जानकारी हुई। इससे विश्वविद्यालय प्रशासन और हॉस्टल वार्डन की उदासीनता उजागर हुई है।
एनएसयूआई की मांग
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शांतनु झा ने प्रशासन की कड़ी आलोचना करते हुए संबंधित हॉस्टल वार्डन और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, “यह घटना विश्वविद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही को दर्शाती है और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाती है।” एनएसयूआई ने जोर देकर कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी और लापरवाही के दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।
आंदोलन की चेतावनी
एनएसयूआई ने चेतावनी दी कि अगर मामले में 5 दिनों के भीतर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन आंदोलन करेगा। छात्राओं की सुरक्षा के सवाल पर एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय प्रशासन की जवाबदेही तय करने की मांग की है।
कुलपति का आश्वासन
कुलपति ने एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है और कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान शांतनु झा, निखिल बघेल, सूरज, भोजराज, तारिक, संस्कार, रजत, रघु और आकाश सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।