देश-प्रदेश

कई राज्यों के समीकरण गिनाकर ममता का कांग्रेस को झटका

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बजाय आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की वजह तृणमूल कांग्रेस ने बताई है। ममता बनर्जी की पार्टी ने कहा कि यह तो INDIA अलायंस की शुरुआती मीटिंगों में ही तय हुआ था कि भाजपा के खिलाफ जो जहां मजबूत होगा, वह मुकाबला करेगा। ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने कहा, ‘INDIA ब्लॉक का जब गठन हुआ था तो तय हुआ था कि जहां भी क्षेत्रीय दल मजबूत हैं। वहां वे भाजपा का मुकाबला करेंगे। जैसे तमिलनाडु में डीएमके, झारखंड में झामुमो और इसी तरह दिल्ली में आम आदमी पार्टी। आखिर आप क्या सोचते हैं कि दिल्ली में भाजपा को कौन हरा सकता है? वह आम आदमी पार्टी ही है।’ उन्होंने कहा कि आखिर ऐसी स्थिति में हमें उस दल को समर्थन क्यों नहीं करना चाहिए, जो भाजपा को हरा सकता है। असल में हमारे समर्थन की यही वजह है। आखिर हम क्यों AAP का समर्थन न करके भाजपा की मदद करें। ममता बनर्जी के अलावा अखिलेश यादव और उद्धव सेना भी आम आदमी पार्टी के ही समर्थन की बात कर चुके हैं। अखिलेश यादव तो एक बार AAP की रैली में भी जा चुके हैं। उनका कहना है कि वह फिर से आम आदमी पार्टी के साथ मंच साझा करेंगे।
सपा के चीफ का कहना था कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ही मजबूत स्थिति में है और वह भाजपा को हरा सकती है। इसलिए हम दिल्ली में कांग्रेस की बजाय AAP को समर्थन करने जा रहे हैं। यही नहीं उद्धव सेना तो कांग्रेस को नसीहत तक दे चुकी है। संजय राउत ने पिछले दिनों कहा था कि कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि लड़ाई भाजपा से है। यह चुनाव गठबंधन के साथियों से ही आपसी लड़ाई में उलझने का नहीं है। गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला तो कांग्रेस की रणनीति पर सवाल उठाते हुए INDIA अलायंस के भविष्य पर ही चिंता जता चुके हैं। उनका कहना था कि यदि इसी तरह से गठबंधन करना है तो उसे भंग कर देना चाहिए। मान लेना चाहिए कि वह लोकसभा चुनाव के लिए ही था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button