छत्तीसगढ़

सफलता की कहानी : जल जीवन मिशन से पुसावंड गांव खुशहाली की ओर

कोण्डागांव । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन के चलते जिले में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक पेयजल पहुंचाने के कार्यों में तेजी आई है। इसका ताजा उदाहरण है ग्राम पंचायत पुसावंड जहां आज हर घर तक नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है।

जिला मुख्यालय से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पुसावंड जहाँ की आबादी करीब 1,403 है। पहले इस गांव में जल आपूर्ति का मुख्य साधन हैंडपंप थे। हालांकि सभी हैंडपंप कार्यशील हैं पर ग्रीष्मकाल के दौरान जलस्तर गिरने से सूखे की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस समस्या के कारण ग्रामवासियों, खासकर महिलाओं को पानी लाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। पर अब जल जीवन मिशन ने महिलाओं के जीवन में व्यापक बदलाव लाया है। पहले जहां महिलाएं पानी के लिए संघर्ष करती थीं अब नल कनेक्शन के माध्यम से उनकी यह समस्या समाप्त हो गई है। इसके लिए पुसावंड में 236 घरों में टैप कनेक्शन लगाए गए और इस तरह से गांव को ‘हर घर जल ग्राम’ घोषित किया गया है।

’जल वाहिनी’ समूह के गठन से महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन : 

जल जीवन मिशन के द्वारा गाँव में पानी की उपलब्धता से महिलाओं को राहत मिली है जिससे घरेलु कार्य समय पर खत्म करके वे अब परिवार और समाज कल्याण में अधिक योगदान दे रही हैं। साथ ही विभाग द्वारा महिलाओं को संगठित करने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए ‘जल वाहिनी’ समूह का गठन किया गया है। इस समूह में कांति, मनबती, शांतिबाई, मंगबद्रई और गोमती को जल जाँच के लिए प्रशिक्षित किया गया है। ये महिलाएं अब गांव में पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा रही हैं।

बच्चों और वृद्धों के लिए राहत :

यह योजना बच्चों और वृद्धों के लिए भी वरदान साबित हुई है। पहले बच्चों को पानी भरने में अपना कीमती समय गंवाना पड़ता था, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती थी। अब नल कनेक्शन के माध्यम से घर में ही पानी आसानी से उपलब्ध होने से वे अपनी शिक्षा पर अधिक ध्यान दे पा रहे हैं। वृद्धजन जिन्हें पानी लाने के लिए भारी मटके उठाने पड़ते थे अब इस कठिनाई से मुक्त हो गए हैं। गर्भवती महिलाओं के लिए यह योजना विशेष रूप से लाभकारी साबित हो रही है। अब उन्हें दूर-दराज से पानी लाने का जोखिम नहीं उठाना पड़ता जिससे उनकी और उनके बच्चों की सेहत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। ग्राम के लोगों का कहना है कि जल जीवन मिशन उनके जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन लेकर आया है। पहले पानी की कमी के कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अब हर घर में नल कनेक्शन होने से उनका जीवन सरल हो गया है।

ग्राम के सरपंच सियाराम नेताम ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा जल जीवन मिशन ने हमारे गांव में विकास और आत्मनिर्भरता की नई राहें खोली हैं। हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचने से हमारे लोगों का जीवन स्तर बेहतर हुआ है। हम इस पहल के लिए सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व की प्रशंसा की जिनकी सक्रियता और दूरदृष्टि से इस योजना का क्रियान्वयन तेजी से हुआ।

जल जीवन मिशन ने ग्राम पुसावंड को जल संकट से उबारकर एक नया अध्याय लिखा है। जिससे न केवल जल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी बल्कि स्वच्छता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सुधार होगा। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक स्थायी समाधान है। ग्राम पुसावंड के लोग अब गर्व के साथ कह सकते हैं कि उनका गांव हर घर जल योजना से जुड़कर शुद्ध पेयजल का लाभ मिल रहा है। यह बदलाव उनकी जिंदगी में नई उम्मीदें और संभावनाएं लेकर आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button