छत्तीसगढ़

सर्व ब्राह्मण समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न

रायपुर । वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन और सर्व युवा ब्राह्मण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 1 दिसंबर को दूधाधारी सत्संग भवन में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 500 से अधिक युवक-युवतियों ने पंजीकरण कर अपने परिचय दिए, जिससे आयोजन सफल और प्रभावी बन गया।

सम्मेलन में प्रमुख अतिथि के रूप में सभापति प्रमोद दुबे, भाजपा प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे, वरिष्ठ समाजसेवी राजीव वोरा और कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच के अध्यक्ष बी. के. पाण्डेय (बिलासपुर) शामिल हुए।

अतिथियों के विचार:
प्रमोद दुबे ने इस अवसर पर कहा कि “सभा स्थल खचाखच भरा हुआ है, और बाहर भी उतनी ही संख्या में लोग मौजूद हैं। यह इस आयोजन की विश्वसनीयता और लोकप्रियता को दर्शाता है।”

मृत्युंजय दुबे ने परिचय सम्मेलन को आज के समय की जरूरत बताते हुए कहा, “विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, और ऐसे सम्मेलन इसे सरल बनाते हैं।”

राजीव वोरा ने इसे वैवाहिक संबंधों की संभावनाओं को बढ़ाने का सशक्त माध्यम बताया।

स्मारिका ‘मिलन-2024’ का विमोचन: अतिथियों ने मिलन-2024 का विमोचन किया। इसमें 350 से अधिक विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा प्रकाशित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, आयोजन के दौरान 250 से अधिक नए बायोडाटा भी प्राप्त हुए।

विभिन्न राज्यों से भागीदारी: छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से बड़ी संख्या में युवक-युवतियां और उनके परिवार शामिल हुए।

नए पदाधिकारियों की नियुक्ति:
वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन ने संगठन के विस्तार के लिए बलौदाबाजार, बिलासपुर और दुर्ग जिलों में नए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

उल्लेखनीय उपस्थितियां:
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुणानिधि मिश्रा, महासचिव सुरेश मिश्रा, प्रदेश महासचिव अजय अवस्थी, युवा अध्यक्ष अविनय दुबे सहित सैकड़ों समाजसेवी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मंच संचालन नमिता शर्मा और रज्जन अग्निहोत्री ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन सुरेश मिश्रा ने किया। यह आयोजन सर्व ब्राह्मण समाज की एकता और सहयोग का प्रतीक बनकर उभरा, जिसने समाज में नई परंपराओं को जन्म दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button