छत्तीसगढ़
भाटापारा विधायक इन्द्र साव का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त….विधायक सकुशल
भाटापारा…..भाटापारा विधायक इन्द्र साव का वाहन प्रयागराज के सोनभद्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया इस दुर्घटना मे विधायक इन्द्रसाव को मामूली चोट आयी है वही उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी इस हादसे मे घायल हो गये जिनका उपचार हास्पिटल मे चल रहा है।विधायक साव अपने पत्नी व बच्चों के साथ प्रयागराज जा रहे थे इस दौरान उनके वाहन के साथ सुबह 8 बजे सामने से आ रहे अन्य वाहन के साथ आमने सामने भिडंत हो गया जिससे उनका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया दुर्घटना मे विधायक साव बालबाल बच गये उन्हे मामूली चोटें आयी है जबकि वाहन मे सवार चालक,पीएसओ, व उनके परिवार सदस्य पत्नी व बच्चो को चोटे आयी है जिनका उपचार अस्पताल मे किया जा रहा है ।घटना की जानकारी जैसे शहर मे पहुंची लोगो मे हडकंप मच गया और विधायक का कुशल क्षेम जानने एक दूसरे से जानकारी लेने लगे।