वार्षिक उत्सव में बच्चों की शानदार प्रस्तुतियां, समाज को जागरूक करने का दिया संदेश
रायपुर । कान्यकुब्ज सभा शिक्षा मंडल द्वारा संचालित पंडित मुन्नालाल शुक्ल स्मृति आशीर्वाद हायर सेकेंडरी इंग्लिश स्कूल में 10 जनवरी को वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। नन्हे-मुन्ने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। ठंड के मौसम के बावजूद बच्चों और अभिभावकों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी।
कार्यक्रम में नर्सरी और यूकेजी के बच्चों की विशेष प्रस्तुति देखने के लिए भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रस्तुत महाभारत के नाट्य रूपांतरण और शिक्षा व अभिभावक-थीम पर आधारित नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। भारत के विभिन्न राज्यों की झलक प्रस्तुत करते हुए बच्चों ने अनेकता में एकता का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ समाज को जागरूक करने वाले संदेश भी दिए गए। नाटकों के माध्यम से छात्रों के आत्महत्या के प्रयासों को रोकने और समाज में बढ़ती नशा प्रवृत्ति के दुष्प्रभावों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया।
मुख्य अतिथियों ने की प्रशंसा
कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर उत्तर के लोकप्रिय विधायक पुरंदर मिश्रा ने की। अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने शिक्षा में भारतीय संस्कृति के समावेश पर जोर दिया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित डी.ई.ओ. प्रतिनिधि सुरेश अवस्थी और संकुल समन्वयक ज़ुबैर नौशाद ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की।
शिक्षा मंडल का योगदान
कान्यकुब्ज सभा शिक्षा मंडल के अध्यक्ष अरुण शुक्ला ने सभा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख किया। सचिव सुरेश मिश्रा ने बच्चों और शिक्षकों को उनकी कड़ी मेहनत और सफलता के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में पं. अरुण शुक्ल, पं. सुरेश मिश्र, पं. राघवेंद्र मिश्र, श्रीमती निशा अवस्थी, पं. संतोष दुबे, पं. गौरव शुक्ल, पं. अतुल पांडे, और शिक्षा मंडल के अन्य कार्यकारिणी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह का समापन बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाओं के साथ हुआ।