महतारी वंदन योजना की राशि से पुष्पा के होटल व्यवसाय में चार चांद लग रहे
उत्तर बस्तर कांकेर । शासन की छोटी सी मदद से किसी व्यक्ति के जीवन में बड़ा बदलाव आ सकता है। इसका ज्वलंत उदाहरण जिले के नरहरपुर ब्लॉक के गांव सरोना की रहने वाली पुष्पा यादव का जीवन है। तीन सदस्यीय छोटे से परिवार की रोज़ी-रोटी एक छोटे से होटल से चलती है, जिसे पुष्पा अपने पति विजय यादव व बेटे मानस के साथ मिलकर संभालती हैं। उनके इस व्यवसाय को महतारी वंदन योजना से चार चांद लग गए हैं, क्योंकि इस राशि से अपना छोटा सा होटल का व्यवसाय चलाने के लिए बड़ी मदद मिल रही है।
यादव ने बताया कि होटल के साथ-साथ सीमित आय में परिवार की ज़रूरतें पूरी करना आसान नहीं था। ऐसे में महतारी वंदन योजना उनके जीवन में उम्मीद की नई रोशनी लेकर आई। उन्होंने बताया कि इस योजना से अब तक दस किश्तों में कुल 10 हजार रुपये मिल चुके हैं। इसकी पहली किश्त से उन्होंने होटल के लिए राशन व अन्य सामान खरीदा और बाकी किश्त की राशि में से कुछ का उपयोग जरूरी खर्चों में उपयोग किया और बाकी राशि को अपने खाते में बचत के रूप में जमा किया। पुष्पा बताती हैं- “हमारी मेहनत से हमारे होटल का काम धीरे-धीरे चल रहा है। महतारी वंदन योजना से मिली सहायता से न केवल हमारा काम आसान हुआ है, बल्कि मुझे अपने बेटे और परिवार के भविष्य को लेकर अब और भी उम्मीदें हैं। अपने परिवार के भविष्य को लेकर पहले असुरक्षित महसूस करती थी, इस योजना से न केवल आर्थिक सुरक्षा मिली, बल्कि आत्मनिर्भर बनने का साहस भी मिला।” पुष्पा ने मुख्यमंत्री