छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, यहां करें चेक…
रायपुर । आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक के 300 रिक्त पदों पर ली गई परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं 15 सितंबर को इसके लिए व्यापम ने परीक्षा ली थी। अभ्यर्थी व्यापम की अधिकृत वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं।
छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों के लिए 15 सितंबर को व्यापम द्वारा परीक्षा ली गई थी। परीक्षा के लिए सभी 33 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 9 अक्टूबर को मॉडल आंसर जारी की गई थी। मॉडल आंसर पर 16 अक्टूबर तक दावा आपत्ति मंगाई गई थी। दावा आपत्ति के आधार पर पूछे गए 100 प्रश्नों में से 10 प्रश्नों को विलोपित कर दिया गया। 90 प्रश्नों के आधार पर मूल्यांकन कर इसके नतीजे 30 दिसंबर देर रात घोषित किए गए।
परीक्षा के लिए 6 लाख 30 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था। परीक्षा में कंप्यूटर संबंधित 30 प्रश्न थे। वही हिंदी, व्याकरण, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाक्रम, खेलकूद, देश–विदेश, छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी व बाल मनोविज्ञान से 70 प्रश्न पूछे गए थे।