हत्या के विरोध मे आज बीजापुर बंद
बीजापुर … एक जनवरी से लापता बीजापुर के जाबांज पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव तीन दिन बाद ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाडे मे बने सेप्टिक टेंक से बरामद किया गया है .यहां बतादे एक जनवरी की शाम से मुकेश चंद्राकर अपने घर से लापता. थे उसके बडे भाई युकेश चंद्राकर ने भाई के लापता होने की रिपोर्ट थाना बीजापुर मे कराई थी इसके बाद पुलिस हरकत मे आई और मुकेश के पत्तासाजी मे लगी रही साथ ही टीम भी गठित की गई जो विभिन्न स्तर से जानकारी जुटा रही थी इधर स्थानीय पत्रकार भी अपने स्तर से खोज बीन मे लगे रहे इसी मोबाइल के लोकेशन के आधार पर सुरेश चंद्राकर के बाडे मे भी दबिस दी गई वहां के सभी कमरों की तलाशी ली गई पर वहां कुछ नहीं मिला इसके बाद पत्रकारों की नजर बाडे के ओर गई जहां सेप्टिक टेंक पर नया निर्माण कार्य कराया गया था इससे शक की सुई गहरी हुई तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर सिथति का अवलोकन करने पर उन्हें भी शक हुआ इसके बाद जेबीसी मशीन से सेप्टिक टैंक को खोदा गया तो वहां मुकेश चंद्राकर का शव देखा गया उसकी शिनाख्त उसके हाथ मे बने टेटू से हुई
इस पूरे घटना के बारे मे जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार मुकेश चंद्राकर से ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की सडक निर्माण कार्य को लेकर विवाद रहा है पर प्रायः मुकेश चंद्राकर सुरेश चंद्राकर के बाडे जाकर वहां सुरेश के छोटे भाई रितेश के साथ बैडमिंटन खेला करते थे एक जनवरी को भी मुकेश को वहाँ बुलाया गया या खुद मुकेश वहां गया ये अभी स्पष्ट नहीं है जांच के बाद ही साफ होगा बहरहाल मुके चंद्राकर की सेप्टिक टैंक मे लाश मिलने से क ई तरह के संदेह उत्पन्न हुये और आखिरकार पुलिस को मुकेश की लाश बरामद करने मे सफलता प्राप्त हुई देर रात तक सुरेश के बाडे मे लोगों का हुजूम था इस घटना से सभी लोगों मे भारी आक्रोश देखा गया लोग तरह तरह की बातें करने लगे दे र रात मुकेश के शव को मौके से निकाल कर जिला अस्पताल के शव कक्ष मे रखा गया है आज सुबह उसका पी एम किया जायेगा इसके बाद ही हत्या की पूरी गुत्थी सुलझेगी आज इस जधन्य हत्या के विरोध मे दो घंटे का सांकेतिक चकका जाम किया गया है तथा दोषियों पर कठोर कार्य वाही की मांग पत्रकारों ने की हैं आज मुकेश के अंतिम संस्कार मे संभाग भर से पत्रकार यहां पहुंच रहे है जो अंतिम संस्कार में शामिल होंगे घटना पर सभी वर्ग के लोगों ने दुख जताया है तथा विनम्र श्रद्धांजलि दी है