पेट्रोल-डीजल से भरे टैंकर की ट्रेलर से भिड़ंत में लगी आग, ड्राइवर और हेल्पर की जिंदा जलने से मौत..
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर सड़क किनारे खड़े कोयले से लदे खराब ट्रेलर से टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद टैंकर में आग लग गई, जिसमें ड्राइवर छेदी पटेल और हेल्पर कान्हा वैष्णो की जलकर मौत हो गई
घटना पलारी थाना क्षेत्र के गोंडा पुलिया मोड़ की है, जहां रायपुर से बलौदाबाजार जा रहे टैंकर में 20 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल भरा हुआ था। रात करीब 9 बजे टैंकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गया।
आग इतनी भीषण थी कि ड्राइवर और हेल्पर बाहर नहीं निकल सके। दमकल विभाग ने आग बुझाने में करीब 3 घंटे का समय लिया, लेकिन तब तक दोनों की जलकर मौत हो चुकी थी।
प्रशासन के अनुसार, ट्रेलर के ड्राइवर ने खराब वाहन के लिए कोई संकेत नहीं लगाया था, जिससे यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।