रायपुर में डबल मर्डर,आग तापने के दौरान विवाद, 6 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर – राजधानी में डबल मर्डर से हडकंप मच गया है। 6 बदमाशों ने मिलकर बजरंग दल के नेता और उसके साथी की बेरहमी से हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद आक्रोशित बजरंग दल के कार्यकताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही पदाधिकारियों ने पुलिस को चेतावनी दी कि अगर सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उनके द्वारा राजधानी में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। पुलिस ने मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल ये पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के काला पुतला चौक चंगोराभाठा स्थित मैदान का है। 30 दिसंबर की देर रात कृष्णा यादव व सचिन बड़ोले बैठे हुए थे। थोड़ी दूर पर ही उसी मोहल्ले के छह अन्य युवक भी आग जलाकर बैठे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आग सेक रहे छह युवकों ने धारदार हथियार और पत्थर से कृष्णा यादव व सचिन बडोले पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। घटना में दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई।
इस हत्याकांड के बाद सभी छह आरोपी मौके से भाग निकले। बताया जा रहा है कि मृतकों में सचिन बड़ोले बजरंग दल का खंड संयोजक था। इधर, बजरंग दल के नेता की हत्या की खबर सुनकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेता मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने भी मामले में कार्रवाई करते हुये सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ जारी है। वहीं, पुलिस ने कहा कि दोनों पक्ष के लोग एक ही मोहल्ले के निवासी थे। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।