छत्तीसगढ़
विस सत्र: इस मुद्दे पर भाजपा विधायकों ने नगरीय प्रशासन मंत्री को घेरा…
रायपुर । विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरा दिन सत्ता पक्ष के विधायकों ने रायपुर के प्रसिद्ध बूढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण पर नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव को सदन में घेरा।
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव से सवाल किया कि बूढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण में किस-किस मद से राशि खर्च हुई है. इसके जवाब में मंत्री अरुण साव ने बताया कि सभी कार्य स्मार्ट सिटी से हुआ है। इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि पर्यटन मंडल, नगर निगम और स्मार्ट की राशि खर्च हुई है। इस मामले की जांच कराई जाए। इस पर मंत्री ने परीक्षण कराने की बात कही।
भाजपा विधायक राजेश मूणत ने भी मुद्दे पर मंत्री को घेरते हुए कहा कि तीन-तीन एजेंसियों ने काम किया है। 6 करोड़ का फाउंटेन लगाया, लेकिन बंद पड़ा हुआ है। सौंदर्यीकरण के कार्यों की जाँच होनी चाहिए।