कोंडागांव । छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के आरक्षण की कार्यवाही हेतु जारी समय-सारणी को अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है। उक्त निर्देश के परिपालन में कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत द्वारा जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र जनपद पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्र सरपंच एवं वार्ड पंच के आरक्षण हेतु जारी समय सारिणी को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है।