देश-प्रदेश
अल्लू अर्जुन गए जेल, पुलिस ने किया था गिरफ्तार
हैदराबाद । साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को बीते दिनों संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, 4 दिसंबर को पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर शो की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं इस मामले में अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि, अभिनेता पर आईपीसी की धारा 304 समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। अल्लू अर्जुन ने इस मामले को रद्द कराने के लिए तेलंगाना हाईकोर्ट का रुख किया था।