सड़क दुर्घटना में 5 की मौत
रायपुर । भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। घटना रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र की बनायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक दो लोगों की हालत गंभीर भी बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के अभनपुर क्षेत्र में ये दर्दनाक हादसा हुआ है। घटना के बाद तत्काल स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल भेजा गया। वहीं पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही कुछ कह पाने की स्थिति में होगी।
बेमेतरा में तीन की मौत-
बेमेतरा में दो बाइक में आपस में भिड़ंत भी हुई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, बेमेतरा के भेडऩी सांवतपुर के रास में ये घटना हुई है। बताया जा रहा है कि दोनो बाइक की भिड़ंत इतनी जोरदार थी एक युवक की तो मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। फिलहाल अन्य घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जिसका इलाज जारी है।
इस हादसे में दो की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। दोनों को रायपुर रिफर किया गया है।