छत्तीसगढ़
उद्योग मंत्री ने कुसुम पावर प्लांट हादसे पर दुःख जताया
रायपुर। उद्योग एवं श्रम मंत्री तथा मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने मुंगेली जिले के सरगांव थाना अंतर्गत रामबोड़ गांव स्थित कुसुम पावर प्लांट में हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने इस हादसे में घायल श्रमिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। श्री देवांगन ने घायल श्रमिकों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए है।
गौरतलब है कि आज दोपहर कुसुम पावर प्लांट में बड़ा हादसा हुआ इस फैक्ट्ररी में साइलो के गिरने से छह मजूदर इसकी चपेट में आ गए, जिसमें से एक श्रमिक की मृत्यु होने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर सहित जिले के अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। दुर्घटना में घायल लोगों के बचाव में रेस्क्यू टीम जुटी हुई है।