छत्तीसगढ़
पंजाब के 3 अंतर्राज्यीय आरोपी हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार
रायपुर । थाना खमतराई क्षेत्र में रायपुर पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित हेरोइन (चिट्टा) के साथ तीन अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पंजाब के तरनतारन जिले के निवासी हैं, और उनके कब्जे से 26 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ “निजात” अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और खमतराई थाना की टीम ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया।