BPSC छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज, वॉटर कैनन से पानी की बौछार, कई चोटिल
पटना। 70वीं बीपीएससी परीक्षाा दोबारा कराने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद हुई। जिसमें प्रशांत किशोर भी शामिल हुए। जिसके बाद गांधी मैदान से सीएम आवास तक छात्रों ने मार्च निकाला। जिसे पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास रोक लिया है। इस दौरान पुलिस बल की भारी तैनाती है।
70वीं बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर रविवार को पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद हुई। जिसमें जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी शामिल हुए। जिसके बाद मार्च निकालने की सहमति बनी। गांधी मैदान से सीएम आवास तक मार्च निकलना था। जिसमें पीके भी शामिल थे। लेकिन जेपी गोलंबर के पास मार्च को रोक लिया गया है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। छात्रों की मांग है कि दोबारा परीक्षा आयोजित कराई जाए। बीते कई दिनों से छात्र पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे थे।