रायपुर दक्षिण के लोगों को मिलेंगे दो-दो विधायक : बृजमोहन
रायपुर । रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। विभिन्न राजनीतिक पार्टियां इस सीट पर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं। इसी बीच रायपुर सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा, “रायपुर दक्षिण के लोगों को अब दो-दो विधायक मिलने वाले हैं—एक जो चुनाव जीतकर आएगा और एक बृजमोहन।” बृजमोहन अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि वह हमेशा रायपुर दक्षिण विधानसभा के विधायक रहेंगे, चाहे चुनावी नतीजे कुछ भी हों। उन्होंने आगे कहा, “आठ बार दक्षिण की जनता ने मुझे जिताया है, और उनका ऋण मैं कभी अदा नहीं कर सकता।”
कांग्रेस की उपचुनाव जीतने की रणनीति बैठक पर टिप्पणी करते हुए, बृजमोहन ने कहा, “रायपुर दक्षिण हमेशा से भाजपा का गढ़ रहा है, और आगे भी रहेगा। कांग्रेस की पहले भी बैठकें होती थीं, लेकिन उनका परिणाम ‘ढाक के तीन पात’ की तरह ही रहा है—हर बार एक जैसा। भाजपा ने हमेशा से इस सीट पर जीत हासिल की है और इस बार भी ऐसा ही होगा।”बृजमोहन अग्रवाल के इस आत्मविश्वास से भरे बयान से साफ है कि भाजपा रायपुर दक्षिण सीट को लेकर बेहद आश्वस्त है। दूसरी ओर, कांग्रेस भी पूरी रणनीति बनाकर इस सीट पर कड़ी टक्कर देने की कोशिश कर रही है। चुनावी नतीजों पर अब सभी की नजरें टिकी हैं।