देश-प्रदेश

पीएम मोदी से मिले विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश

नई दिल्ली । सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन और भारत के गौरव डी गुकेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को मुलाकात की। पीएम मोदी ने गुकेश को बधाई देते हुए कहा, मेरी उनके साथ शानदार बातचीत हुई! मैं पिछले कुछ सालों से उनके साथ निकटता से बातचीत कर रहा हूं, और उनके बारे में जो बात मुझे सबसे ज़्यादा प्रभावित करती है, वह है उनका दृढ़ संकल्प और समर्पण। उनका आत्मविश्वास वाकई प्रेरणादायक है। दरअसल, मुझे कुछ साल पहले उनका एक वीडियो याद है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनेंगे – एक भविष्यवाणी जो अब उनके अपने प्रयासों की बदौलत सच साबित हुई है।

उल्लेखनीय है कि सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन, 18 वर्षीय डी गुकेश ने सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल में गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को हराया था। गुकेश महान विश्वनाथन आनंद के नक्शेकदम पर चलते हुए यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल दूसरे भारतीय बन गए।

पीएम मोदी ने कहा, आत्मविश्वास के साथ-साथ गुकेश में शांति और विनम्रता भी है। जीतने के बाद, वह शांत था, अपनी महिमा में डूबा हुआ था और इस कठिन जीत को कैसे प्राप्त किया जाए, यह पूरी तरह से समझता था। आज हमारी बातचीत योग और ध्यान की परिवर्तनकारी क्षमता के इर्द-गिर्द घूमती रही।

उन्होंने कहा, हर एथलीट की सफलता में उसके माता-पिता की अहम भूमिका होती है। मैंने गुकेश के माता-पिता की हर मुश्किल परिस्थिति में उसका साथ देने के लिए प्रशंसा की। उनका समर्पण उन युवा उम्मीदवारों के अनगिनत माता-पिता को प्रेरित करेगा जो खेल को करियर के रूप में अपनाने का सपना देखते हैं।

गुकेश ने पीएम मोदी को शतरंज की वह बिसात भेंट की जिस पर उन्होंने विश्व खिताब जीता था। पीएम मोदी ने कहा, मुझे गुकेश से उस खेल की असली शतरंज की बिसात प्राप्त करके भी खुशी हुई, जिसे उसने जीता था। शतरंज की बिसात, जिस पर उसके और डिंग लिरेन दोनों के हस्ताक्षर हैं, एक यादगार स्मृति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button