निक्षय निरामय छत्तीसगढ़” 100 दिवसीय पहचान व उपचार अभियान
बेमेतरा । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार “निक्षय निरामय छत्तीसगढ़” 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान के अंतर्गत 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत टीबी (तपेदिक) के शंकास्पद मरीजों की पहचान एवं उपचार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला जेल बेमेतरा में 27 दिसंबर 2024 को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. यशवंत कुमार ध्रुव के आदेश और जिला क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के डीटीओ डॉ. अशोक कुमार बसोड के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर में जेल में विचाराधीन सभी 125 बंदियों की टीबी और कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग की गई। साथ ही, एचआईवी, सिफलिस, हेपेटाइटिस बी, और हेपेटाइटिस सी के परामर्श एवं रक्त जांच की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई।
स्वास्थ्य शिविर में जिला क्षय उन्मूलन कार्यक्रम से दिनेश जायसवाल (पीएमडीटी) यशवंत भारद्वाज(डीपीपीएमसी) सुनील पात्रे (टीबीएचव्ही) एवं जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम से पुराणिक नायक (आईसीटीसी काउंसलर) संजय तिवारी (आईसीटीसी एमएलटी) ने स्क्रीनिंग,परामर्श एवं रक्त जांच में सेवाएं प्रदान किए। उक्त स्वास्थ्य शिविर में एक वयोवृद्ध और एक टीबी संदेहास्पद की पहचान कर उन्हें एक्सरे और नाट जांच के लिए चिन्हित किया गया।