छत्तीसगढ़

सफलता की कहानी : रमिया के जीवन में महतारी वंदन योजना ने लाई रौनक

कोरिया । छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना ने ग्राम जमड़ी की रमिया बाई के जीवन में खुशियों की नई किरण लाई है। इस योजना के तहत हर महीने एक हजार रुपये  उनके खाते में जमा हो रहे हैं, जिससे उनके जीवन में आत्मनिर्भरता और खुशहाली आई है।

रमिया बाई ने बताया, ’’पहले बच्चों के लिए चॉकलेट, बिस्किट या खिलौने खरीदने के लिए बेटे और पति का मुंह देखना पड़ता था। लेकिन अब इस योजना की मदद से न सिर्फ बच्चों के लिए ये चीजें खरीद पा रही हूं, बल्कि अपने लिए श्रृंगार सामग्री भी ले रही हूं।’’

उन्होंने यह भी बताया कि जब बेटियां मायके आती हैं, तो बेटियों के लिए साड़ी और अन्य सामान खरीदकर देती हैं। साथ ही, कुछ राशि बुढ़ापे के लिए बचाकर रख रही हैं। रमिया बाई ने कहा, ’’यह योजना हर विवाहित महिला के जीवन में रौनक लाने का काम कर रही है। सरकार ने हमारी तकलीफों और जरूरतों को समझकर यह योजना लागू की है, जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और सरकार का दिल से आभार व्यक्त करती हूं।’’

निश्चित ही यह योजना गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना और उनके परिवार की खुशहाली सुनिश्चित करना है। छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल से न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल रहा है, बल्कि उनके परिवारों में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button