छत्तीसगढ़
रायपुर में इनकम टैक्स की बड़ी रेड, कई जगहों पर की छापेमारी
रायपुर। राजधानी में आज सुबह से आयकर विभाग (IT) की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई अमलीडीह के लास विस्ता क्षेत्र में स्थित बंगला नंबर 128 में की गई है। IT के अधिकारी सुबह 5:30 बजे से कार्रवाई में जुटे हुए हैं।
इस रेड में मुख्य रूप से निर्माण कंपनियों और रेलवे ठेकेदारों से जुड़े बड़े कारोबारियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया है। विशेष रूप से RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस में भी छापा मारा गया है। इसके अलावा, उनके भाई जो रेलवे ठेकेदार हैं, उनके अवंति विहार स्थित घर पर भी IT की टीम ने दबिश दी है।
यह छापेमारी आर्थिक अनियमितताओं और कर चोरी के संदेह में की जा रही है। फिलहाल अधिकारियों द्वारा जांच जारी है, और जल्द ही इस कार्रवाई के बारे में और अधिक जानकारी सामने आ सकती है।