क्षत्रिय महासभा ने किया CGPSC में सफलता प्राप्त करने वाली छात्राओं का सम्मान
रायपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की छत्तीसगढ़ इकाई ने अपनी प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में सीजीपीएससी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का सम्मान किया। बैठक ठाकुर विघ्नहरण सिंह भवन, सरोना में आयोजित की गई, जिसमें समाज और शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने वाले कई लोग उपस्थित रहे।
चतुर्थ और पंचम स्थान पाने वाली बेटियों का सम्मान
कार्यक्रम में मुंगेली जिले की लोरमी निवासी किरण राजपूत, जिन्होंने सीजीपीएससी परीक्षा में चौथा स्थान हासिल किया, और महासमुंद जिले की नंदनी साहू, जिन्होंने पांचवां स्थान प्राप्त किया, को सम्मानित किया गया। दोनों छात्राओं को पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरवंश सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम सहित अन्य सदस्यों ने उनकी सफलता को मेहनत और संस्कारों का परिणाम बताया।
प्रदेश अध्यक्ष अवधेश गौतम ने छत्तीसगढ़ में महासभा की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बेटियों की इस सफलता से समाज को प्रेरणा मिली है। साथ ही, उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि क्षत्रिय समाज अपने अधिकारों और सम्मान के लिए हमेशा सजग रहेगा।
बैठक में क्षत्रिय समाज की राजनीति में घटती भागीदारी पर चिंता जताई गई। महासभा के महामंत्री मनहरण सिंह ने प्रस्ताव रखा कि राजनीतिक दलों को क्षत्रिय जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान देना चाहिए। प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित किया गया और इसे सरकार के ध्यानाकर्षण हेतु प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।
आरक्षण और योग्यता पर वक्ताओं की चिंता
बैठक में वक्ताओं ने आरक्षण की वजह से योग्य उम्मीदवारों के हनन पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने यह भी कहा कि समाज को अब संगठित होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना होगा।
कार्यक्रम में राधवेंद्र सिंह राजू, सुखबीर सिंह भदौरिया, पारस सिंह चौहान, एस.के. सिंह, और रविंद्र सिंह सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों से क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए। आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय महामंत्री रविंद्र सिंह ने किया।