छत्तीसगढ़

बेमेतरा : आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर रहा “बिहान

बेमेतरा । “बिहान” योजना अंतर्गत विभिन्न स्व सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराकर आजीविका के नए- नए आयामों से जोड़ रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्री टेकचंद अग्रवाल द्वारा विकासखंड नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर बिहान योजना से लाभान्वित आजीविका में संलग्न स्व सहायता समूह की दीदीयो के कार्यों को देखा गया। इस तारतम्य में ग्राम पंचायत नारायणपुर से किराना दुकान एवम फैंसी दुकान संचालिका गायत्री देवांगन, सदस्य ओमसाईनाथ समूह, राजकुमारी साहू संचालिका  तार जाली फेंसिंग कार्य सदस्य तुलसी समूह, ग्राम पंचायत टेमरी से नंदनी देवाकर – संचालिका सब्जी बाड़ी सदस्य भूमिका समूह, नीरा साहू- संचालिका डेयरी  सदस्य भवानी समूह, पंचवती साहू- संचालिका चप्पल एवम कपड़ा दुकान सदस्य कैलादेवी समूह, ग्राम पंचायत घुरसेना से रेणु देवांगन संचालिका किराना दुकान सदस्य स्वास्तिक समूह, अमिता बघेल संचालिका मछली पालन सदस्य श्रद्धा समूह, संगीता साहू संचालिका सिलाई एवम कपड़ा दुकान सदस्य ओम साई समूह, ग्राम पंचायत अमोरा से कुंती बाई – संचालिका हॉटल सदस्य विद्या समूह, वंदना बाई संचालिका जनरल एवम फैंसी स्टोर सदस्य अनुपा समूह, ममता बाई संचालिका सिलाई एवम कपड़ा दुकान सदस्य अमीन माता समूह से मिलकर योजना के सहयोग से कैसे उनके द्वारा गतिविधि की शुरुआत की गई, इस संबंध में जानकारी ली गई। इसी प्रकार अन्य ग्राम पंचायत से भी महिला समूह से जुड़ी महिलाए आजीविका से जुड़ रही है। जिसे देखकर मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत द्वारा बिहान योजना के क्रियान्वयन को लेकर प्रसन्नता व्यक्त किया गया और साथ ही निर्देश दिया गया की लखपति दीदी योजना के क्रियान्वयन व लक्ष्य पूर्ति में यह योजना मिल का पत्थर साबित हो इसके लिए अधिक से अधिक स्व सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका से जुड़ने हेतु प्रेरित कर आवश्यक वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button