छत्तीसगढ़

सैफ अली खान को धोबी पछाड़ मारकर किया था चित, कुश्ती का खिलाड़ी है बांग्लादेशी हमलावर

इंदौर ।  बॉलीवुड के नवाब अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को एक हमलावर ने घर में घुसकर हमला कर दिया था। सैफ पर चाकुओं से 6 वार किए गए थे, जिससे वह गंभीर घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में रविवार को ठाणे से एक आरोपी को गिफ्तार किया, जिसकी पहचान बांग्लादेशी के रूप में हुई है।

वह इस वारदात के बाद यहां से भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस दबोच लिया। आरोपी से पूछताछ में कई तरह के खुलासे हुए हैं। उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजादा है, जो कि एक कुश्ती खिलाड़ी है।

कुश्ती का खिलाड़ी है हमलावर

मोहम्मद शरीफुल को बचपन से कुश्ती खेलना काफी पसंद था। वह अपने मोहल्ले में होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया करता था, इसलिए उसका शरीर भी एकदम फिट है।

पूछताछ में बताया कि वह सैफ के घर में घुसा था, तो उसके सामने सबसे पहले नौकरानी लीमा आई। उसने मुझे पकड़कर चिल्लाने की कोशिश की, तो मैं उसको पकड़कर शांत करने की कोशिश करने लगा। इसी बीच सैफ अपने कमरे से निकलकर आ गया। उसने मुझे पीछे से पकड़ लिया, जिससे नौकरानी बच जाए।

मैं कुश्ती बचपन से खेल रहा हूं। उसके दांव अच्छे से जानता हूं। मैंने सैफ से पकड़ छुड़ाकर धोबी पछाड़ मार दी। उसके बाद चाकुओं से कई हमले कर दिए। चाकू सैफ के गले के पिछले हिस्से व पीठ ज्यादा लगे थे। इस दौरान चाकू का एक हिस्सा में पीठ में टूट गया था। .

ऑटो ड्राइवर की वजह से चोरी का आया आइडिया

पूछताछ में बताया कि चोरी का आइडिया एक ऑटो वाले की वजह से आया। मैं उसके ऑटो में सफर कर रहा था। इस दौरान बातों-बातों उसने बताया कि बांद्रा इलाके में कई बड़े बिजनेसमैन रहते हैं। उसके बाद मैंने यहां चोरी की योजना बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button