छात्राओं की तबियत बिगड़ने के बाद ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, संयंत्र का किया घेराव…
बलौदाबाजार । बलौदाबाजार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बुधवार को सुहेला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपराडीह कई छात्राएं अचानक बेहोश गईं। बेहोश होने से पहले छात्राओं को चक्कर आया और उल्टी होने लगी। आननफानन में उन्हें सुहेला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि श्री सीमेंट संयंत्र के प्रदूषण के कारण बच्चे हो बेहोश रहे हैं।
वहीं एसपी और कलेक्टर दीपक सोनी ग्राम सुहेला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और बच्चियों का हाल- चाल जाना। इस मामले में लोगों का कहना है कि संयंत्र के प्रदूषण के कारण बच्चे हो बेहोश रहे हैं।
संयंत्र के सामने ग्रामीण कर रहे नारेबाजी
छात्राओं के बीमार होने के बाद ग्राम खपरा डीह के ग्रामीणों का आक्रोश फूटा और संयंत्र के गेट के सामने सैकड़ों ग्रामीण जुट गए। ग्रामीण संयंत्र को बंद करने के लिए गेट पर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है और ग्रामीणों को समझाइश देने में लगी हुई है।
इस मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी ग्राम सुहेला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित बच्चों से मुलाकात की। कलेक्टर ने गैस लीकेज की संभावना जताते हुए कहा कि, रायपुर से पर्यावरण विशेषज्ञ की टीम एवं हाइजीन लैब की टीम यहां आने के लिए रवाना हो चुकी है। जो कि, कारणों की जांच करेगी।