छत्तीसगढ़
रायपुर की महिला इंस्पेक्टर हटाई गई:
रायपुर। एक चोरी हो गई, चोरी का माल पुलिस को मिला और पुलिस ने इसकी जानकारी किसी को दी नहीं गई। पुलिस ने गड़बड़ी की ये खबर IG अमरेश मिश्रा को पता चली और अब थानेदार को लाइन अटैच कर दिया गया है। रायपुर में बीते 4 दिनों में 7 मर्डर और साेमवार को हुए गोलीकांड के बीच ये कार्रवाई हुई।
कार्रवाई पंडरी थाने की इंस्पेक्टर मल्लिक बैनर्जी पर की गई है। IG अमरेशन मिश्रा ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। बैनर्जी को किसी थाने में नहीं भेजा गया है बल्कि लाइन अटैच किया गया है। इसका मतलब ये कि फिलहाल बैनर्जी को किसी भी थाने का जिम्मा नहीं दिया गया है।