छत्तीसगढ़
रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर चली गोली
रायपुर । रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर एक युवक को गोली मारी गयी है। युवक गो आंबंडेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजधानी के सबसे व्यस्तम इलाके में हुई इस गोलीबारी से इलाके में सनसनी मच गयी।जानकारी के मुताबिक जिस युवक को गोली मारी गयी है, उसका नाम साहिल खान है।जेल में मुलाकात कर युवक बाहर निकला था। युवक पर अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की है। साहिल खान नामक युवक पर गोली चली है। घायल को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है।