केशकाल:- शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित सम्मान समारोह में उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्यों एवं गतिविधियों में सराहनीय योगदान देने वाले शिक्षक- शिक्षिकाओं को महामहिम राज्यपाल श्री रमन डेका एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों सम्मानित किया गया। इसी क्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डीहीपारा में पदस्थ प्रधान अध्यापिका सरस्वती नाग को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए महामहिम राज्यपाल के हाथों राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों एवं शिक्षकों ने सरस्वती नाग को इस उपलब्धि हेतु शुभकामनाएं दी हैं।