ऑपरेशन साइबर शील्ड : 6 और आरोपी गिरफ्तार
रायपुर । रायपुर रेंज पुलिस द्वारा साइबर क्राइम के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन साइबर शील्ड’ में शुक्रवार को 6 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इस ऑपरेशन के तहत अब तक कुल 68 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस महानिरीक्षक (रायपुर रेंज) अमरेश मिश्रा के निर्देशन में साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज म्यूल बैंक अकाउंट्स की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत संदिग्ध बैंक खाताधारकों, उनके संवर्धकों और ब्रोकरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।
100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम
23 जनवरी को रेंज साइबर थाना, एंटी क्राइम और साइबर यूनिट के सहयोग से रायपुर के विभिन्न थानों की 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की 20 से ज्यादा टीमें बनाई गईं। इन टीमों ने तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर 62 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आज की कार्रवाई में 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो म्यूल बैंक खातों के जरिए साइबर धोखाधड़ी में शामिल थे।
गिरफ्तार आरोपी:
सत्यम सेवानी (24) – महासमुंद
सौरभ कुमार शर्मा (29) – रायपुर
संगीता मांझी (42) – रायपुर
गोविन्द कुमार (32) – रायपुर
यमन बंजारे (31) – रायपुर
तोमेश कौशल (23) – रायपुर
पुलिस का बयान
पुलिस का कहना है कि यह ऑपरेशन साइबर अपराध को रोकने और दोषियों को पकड़ने के लिए एक बड़ा कदम है। इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस का यह भी कहना है कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
जनता से अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने बैंक खातों और व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें। ऑपरेशन साइबर शील्ड की यह कार्रवाई साइबर अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।