राडा ऑटो एक्सपो में YARI बैंड की शानदार प्रस्तुति
रायपुर । छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख शहरों में दोपहिया, तीन पहिया, चार पहिया और कमर्शियल वाहनों के डीलर साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में चल रहे राडा ऑटो एक्सपो में सम्मिलित है।
एक्सपो में वाहन खरीदने में 50% रोड टैक्स में छूट का फायदा लेने छत्तीसगढ़ के सभी शहरों से आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए 22 जनवरी को स्थानीय यारी बैंड द्वारा शानदार संगीत संध्या का आयोजन किया गया। रात्रि 8 बजे से यारी बैंड के लीड वोकलिस्ट सत्यम निगम और योगेश साहू ने शानदार प्रस्तुति दी उन्होंने बॉलीवुड के पार्श्व गायक अरिजीत सिंग , आतिफ असलम , दर्शन रावल के गानों के साथ बॉलीवुड के अनेक गाने गाए साथ ही छत्तीसगढ़ी गीत छुनुर छुनुर पैरी बाजे को प्रस्तुत किया जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा।
यारी बैंड में वायलिन पर कार्तिक भारद्वाज , गिटार में मार्टिन फाया, प्यानो में हर्ष मेश्राम और ड्रम में दिवेश कुकरेजा ने बखूबी साथ निभाया लाइव कंसर्ट में दशकों ने संगीत का आनंद लिया। यारी बैंड को एक्सपो में अपनी प्रस्तुति देने के लिए अक्षय ठाकुर की भूमिका रही । कार्यक्रम समापन के उपरांत श्रोताओं ने कलाकारों से उनके ऑटोग्राफ भी लिए और उनका उत्साह वर्धन किया।