छत्तीसगढ़
3 जिंदा जले
राजनांदगांव.छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की जलने से मौत हो गई। मरने वालों में एक 2 साल की बच्ची भी शामिल है। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। मृतकों का नाम भागवत सिन्हा, तामेश्वरी सिन्हा और उनकी 2 साल की बेटी भव्या सिन्हा है। घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के भंवरमरा का है। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारियों के साथ ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। साथ ही मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक भागवत किराना व्यापारी था, पत्नी तामेश्वरी गृहणी थी। फिलहाल आग कैसे लगी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।