छत्तीसगढ़

अभनपुर ब्लॉक में किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन

अभनपुर । छत्तीसगढ़ सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन किया गया। सम्मेलन में विधायक  इन्द्र कुमार साहू  के मुख्य अतिथिय एवं अध्यक्षता खेमराज कोसले के करकमलो से सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में हजारो की संख्या में कृषकगण उपस्थित रहे। कृषको का सम्मान शॉल एवं श्रीफल से किया गया।

उद्यानिकी विभाग द्वारा कार्यकम में उपस्थित कृषको को करौंदा एवं केला का पौधा वितरित किया गया। विधायक  साहू ने  सुशासन के 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे विष्णु की पाती का वाचन किया।  साहू ने कहा कि आप सभी के आर्शीवाद से सरकार ने सेवा का 1 वर्ष पूर्ण कर लिया है। आप सब की खुशहाली एवं समृद्धि हमारे सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गारंटी के मुताबिक हमने 3100 रूपये प्रति क्विंटल के दर से, प्रति एकड 21 क्विंटल धान खरीदी, किसानो को खरीदी केन्द्रो पर तत्काल रूपय 10 हजार का भूगतान किये जाने तथा 72 घण्टो के भीतर धान मूल्य का पूर्ण भूगतान की बात कही गयी।

कार्यक्रम का आयोजन कृषि विभाग से नोडल अधिकारी एल.पी. तिवारी तथा सहकारिता विभाग से नोडल अधिकारी सत्येन्द्र देवांगन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बांच अभनपुर, नवापारा, खोरपा से प्रबंधक शशी यादव द्वारा किया गया। अभनपुर विकासखण्ड से ग्रामीण सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा का विशेष सहयोग रहा, उनके साथ 27 समितियो के प्राधिकृत अधिकारी तथा समिति प्रबंधक भी कृषक सम्मेलन समारोह मे उपस्थित रहे।

कार्यकम मे प्रमुख रूप से जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र पाण्डे, तहसीलदार रामप्रसाद बघेल, अनुविभागीय कृषि अधिकारी उत्तम कुमार गव्हाड़े, अन्य कृषि विकास अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, मत्स्य विभाग से विवेक हरदेव, पशुपालन विभाग से आर.के. सिह, उद्यानिकी विभाग से परमजीत गुरूदत्ता, कृषि उपज मण्डी समिति एवं अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button