बालोद,16 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक सड़क हादसे में छह लोगों की जान चली गई। सात लोग घायल हो गए। यह हादसा आज सुबह डोंडी थाना क्षेत्र में हुआ। भानुप्रतापपुर-दल्ली राजहरा रोड पर चौरहापड़ाव के पास एक ट्रक ने एसयूवी कार को टक्कर मार दी। कार विपरीत दिशा से आ रही थी, इसके कारण यह हादसा हुआ है। डोंडी थाना क्षेत्र के भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही एक एसयूवी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घायलों को इलाज के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, कार सवार लोग डोंडी के कुम्हार में एक रिश्तेदार के घर छठी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। ये लोग अपने गांव गुरेदा जा रहे थे। चौरापावड़ के पास ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में छह लोगों की तत्काल मौत हो गई। हादसे को लेकर एएसपी अशोक जोशी ने बताया कि घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला है। घटना में ट्रक और कार दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं घायल हुए लोगों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।