देश-प्रदेश

10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव; वायनाड में मतदान केंद्र पहुंचीं प्रियंका गांधी

10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव; वायनाड में मतदान केंद्र पहुंचीं प्रियंका गांधी

झारखंड । विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान के साथ 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर आज उपचुनाव होंगे। सिक्किम की दो सीटों पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के दोनों उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं। 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों में से 28 विधायकों के लोकसभा चुनाव में सांसद बनने खाली हुईं। इसके अलावा दो की असमय मृत्यु और एक के दल बदलने की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं। इनमें से 18 सीटें विपक्ष और 11 सीटें एनडीए के पास थीं।

कर्नाटक: पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने वोट डाला

भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिगगांव के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उनके बेटे भरत बोम्मई शिगगांव सीट से उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार हैं।
वोट डालने से पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने पूजा की
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी के साथ मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डालने से पहले पूजा की।
गुजरात की वाव विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी
गुजरात के बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में बुधवार सुबह मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें देखी गईं। वाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच माना जा रहा है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और भाजपा उम्मीदवार स्वरूपजी ठाकोर सबसे पहले वोट डालने वाले लोगों में शामिल रहे। मतदाता शाम छह बजे तक वोट डाल सकेंगे। भाजपा प्रत्याशी ठाकोर का मुकाबला पूर्व विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार गुलाबसिंह राजपूत से है। हालांकि भाजपा के बागी मावजी पटेल ने इस लड़ाई को और रोचक बना दिया है।

असम उपचुनाव : पांच विधानसभा सीट पर मतदान जारी

असम में पांच विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान जारी है, जिसमें 34 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। धोलाई (सुरक्षित), सिदली (सुरक्षित), बोंगाईगांव, बेहाली और सामगुरी विधानसभा सीट हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में इनके प्रतिनिधियों के जीतने के कारण रिक्त हुई हैं जिसके कारण इन पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम पांच बजे समाप्त होगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार कुल 34 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से अधिकांश पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। पांचों सीट पर मतदान के लिए 1,078 केंद्र बनाए गए हैं और सुचारू चुनाव सुनिश्चित करने के लिए लगभग 9,000 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। इन मतदान केन्द्रों में नौ लाख से अधिक मतदाता वोट डालने के लिए पंजीकृत हैं।
वायनाड लोकसभा उपचुनाव: प्रियंका गांधी ने की मतदाताओं से अपील
वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, मुझे उम्मीद है कि वायनाड के लोग मुझे उनके द्वारा दिखाए गए प्यार और स्नेह का कर्ज चुकाने और उनके लिए काम करने और उनका प्रतिनिधि बनने का मौका देंगे। मुझे उम्मीद है कि हर कोई अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेगा और मतदान करेगा।

प्रियंका ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मेरे प्यारे भाइयो और बहनो, कृपया आज मतदान कीजिए। आज आपका दिन है। ऐसा दिन जब आप अपनी पसंद से किसी को चुनते हैं और संविधान द्वारा दिए गए सबसे बड़े अधिकार का इस्तेमाल करते हैं। आइए, मिलकर बेहतर भविष्य बनाएं।’’

प्रियंका के भाई और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है। कुछ महीने पहले संपन्न लोकसभा चुनाव में राहुल ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और वायनाड, दोनों सीट से जीत हासिल की थी और बाद में उन्होंने केरल की इस लोकसभा को छोड़ दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button