छत्तीसगढ़
पं. नेहरू मेडिकल कॉलेज में बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट पर कार्यशाला का आयोजन*
तीन दिवसीय कार्यशाला में बीएलएस एवं एसीएलएस कोर्स का प्रशिक्षण देने के लिए गुजरात एवं राजस्थान से आये विशेषज्ञ*
*रायपुर. पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिक़ित्सा महाविद्यालय, रायपुर के एनेस्थेसिया एवं पेन मैनेजमेंट विभाग द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट कार्यशाला का आयोजन मेडिकल कॉलेज के चौथी मंजिल स्थित स्किल लैब में किया जा रहा है। गुरुवार से प्रारंभ हुई इस कार्यशाला में राज्य के विभिन्न हिस्सों से चिकित्सा छात्र भाग ले रहे हैं। इस कार्यशाला में छात्रों को बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी जा रही है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन द्वारा संचालित एवं प्रमाणित इस कोर्स का उद्देश्य आकस्मिक हृदयाघात (कार्डियक अरेस्ट) एवं अन्य आपात स्थिति में मरीज को वक्त पर उपयुक्त सेवा प्रदान करना है ताकि उसके बहुमूल्य जीवन की रक्षा हो सके।
आज संपन्न हुई कार्यशाला में छात्रों को हृदय गति रूकने की स्थिति में कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन के बारे में बताया गया। कोर्स प्रशिक्षक डॉ. प्रतिभा जैन शाह ने दिल का दौरा और लकवे के लक्षण को जल्दी पहचान कर उपयुक्त समय में इलाज करने का प्रशिक्षण छात्रों को दिया। उन्होंने छात्रों का समूह बनाकर आपात स्थिति में मरीज के इलाज एवं त्वरित चिकित्सा प्रबंधन के बारे में जानकारी प्रदान की।
इस कार्यशाला की कोर्स कोऑर्डिनेटर एवं इंस्ट्रक्टर पं. नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर की एनेस्थेसिया एवं पेन मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा जैन शाह एवं इमर्जेंसी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. शिवम पटेल हैं। इनके अलावा कोर्स का प्रशिक्षण देने के लिए श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायपुर से डॉ. अनीषा नागरिया, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर से इमर्जेंसी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. बालाजी, गुजरात से डॉ. जनक खम्बोल्झा और एम्स जोधपुर (राजस्थान) से डॉ. भारती झा आयी हुई हैं।