Breakingछत्तीसगढ़व्यापार

Chhattisgarh | सौम्या चौरसिया की संपत्तियां अटैच

Chhattisgarh | Soumya Chaurasia’s properties attached

रायपुर। आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जगहों पर मौजूद सौ से अधिक संपत्तियों को अटैच करते हुए वहाँ बोर्ड लगा दिया है। यह सभी संपत्तियाँ सौम्या चौरसिया से संबंधित बताई जा रही हैं। अटैच की गई संपत्तियों में सौम्या चौरसिया का भिलाई स्थित सूर्या अपार्टमेंट का निवास भी है। विदित हो कि सौम्या चौरसिया इस समय कोयला लेव्ही मामले में बीते क़रीब डेढ़ साल से केंद्रीय जेल में निरुद्ध हैं।

कौन है सौम्या चौरसिया –

सौम्या चौरसिया मूलतः राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं। भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री काल में वे सीएम सचिवालय में उप सचिव थीं। सौम्या चौरसिया उस दौर की सर्वोच्च शक्तिशाली/प्रभावशाली महिला के रुप में जानी जाती हैं। ईडी ने उन्हें पाँच सौ करोड़ से अधिक के कोयला घोटाला मामले में गिरफ़्तार किया है। राज्य की ईओडब्लू/एसीबी शाखा भी कोयला घोटाला मामला में एफ़आइआर दर्ज कर कार्यवाही कर रही है। ईओडब्लू ने सौम्या चौरसिया के विरुध्द आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज किया है। ईडी मामले में सौम्या चौरसिया की ज़मानत सुप्रीम कोर्ट से एक लाख रुपए जुर्माने के साथ खारिज हो चुकी है।हालाँकि अदालत में उनकी ज़मानत के प्रयास फिर से तेज हैं।

संपत्ति अटैच का अर्थ क्या है –

संपत्ति अटैच का अर्थ है कि, वह संपत्ति अब ना ख़रीदी जा सकती है और ना ही बेची जा सकती है। आयकर विभाग के द्वारा लगाए गए बोर्ड के अनुसार ये संपत्ति बेनामी संपत्ति है। अटैचमेंट की कार्यवाही के दौरान जिला प्रशासन के राजस्व विभाग को भी इसकी सूचना आयकर विभाग की ओर से दी जाती है, इस सूचना का अर्थ होता है कि, ज़मीन के रिकॉर्ड में आयकर विभाग द्वारा अटैच किए जाने का रिकॉर्ड दर्ज हो ताकि ख़रीदी बिक्री ना हो सके।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button