Raipur Crime | Woman’s body found inside a car parked in Pujari Park
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में अज्ञात महिला की संदिग्ध हालत में कार के अंदर लाश मिली है। महिला की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
दरअसल यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार पुजारी पार्क स्थित भक्कू गैरेज के बाहर कार में संदिग्ध हालत में महिला की लाश मिली है। पुलिस को घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दी।
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल महिला की पहचान और मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है। कार के अंदर महिला की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।