Balodabazar Violence | Remand of MLA Devendra Yadav ending today
बलौदाबाजार। जिला मुख्यालय में घटित हिंसा और आगजनी मामले में गिरफ्तार कांग्रेस भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को आज जिला सत्र न्यायालय बलौदाबाजार में पेश करेगी। आपको बता दे कि बलौदाबाजार जिले में 10 जून को हुई हिंसा और आगजनी मामले में 17 अगस्त को पुलिस ने विधायक को भिलाई से गिरफ्तार किया था जिसके बाद 17 अगस्त को ही देर रात कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल रायपुर दाखिल कर दिया गया था
विदित हो कि विधायक को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट ने सर्वप्रथम 3 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा था। इसके बाद 3 बार 7-7 दिन की न्यायिक रिमांड के बाद 03 सितंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई थी कुलमिलाकर अभी तक 4 बार न्यायिक रिमांड बढ़ चुकी है।
इधर सूत्रों ने कहा कि देवेंद्र यादव के अधिवक्ता आज जमानत याचिका दायर कर सकते है, फिलहाल पुलिस ने अभी तक अभियोजन पत्र प्रस्तुत नही किया है, अब आगे देखना होगा कि आज बलौदाबाजार कोर्ट में पेश होते है या कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही सुनवाई करती है।