राजनैतिक दलों का बैठक में निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण पर चर्चा
नारायणपुर । निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में राजनैतिक दलों का जिला कार्यालय के उप जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष में बैठक आयोजित की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी के संबंध में जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों उपस्थिति में चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 06 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किये जाने की सूचना जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों को दिया गया एवं फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का एक-एक प्रति मतदाता सूची उपलब्ध कराये जाने के संबंध में बताया गया। साथ ही हार्ड कापी एवं साफ्ट कापी उपलब्ध करायी गई। बैठक में जनप्रतिनिधि नरेन्द्र मेश्राम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग एवं मुख्य अभियंता सुरेश कुमार सहित कर्मचारी उपस्थित थे।