छत्तीसगढ़

गुरुकुल के वार्षिक क्रीड़ा स्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने रचा स्वर्णिम इतिहास

कवर्धा । नगर की प्रतिष्ठित संस्था गुरुकुल पब्लिक स्कूल, कवर्धा में आयोजित पाँच दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताएँ एक भव्य समारोह के साथ सम्पन्न हुईं। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पंकज पटेल (एडिशनल एस.पी., जिला कबीरधाम), रिंकेश वैष्णव (अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति) और डॉ. सिद्धार्थ जैन (एम.डी., कवर्धा) मंचासीन थे।

समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना, दीप प्रज्ज्वलन और शाला के ध्वज फहराने के साथ हुआ। विद्यालय के श्रेष्ठ धावकों ने मशाल लेकर क्रीड़ा मैदान को रोशन किया।

विद्यार्थियों ने एयरोबिक्स, आकर्षक पिरामिड, योग, और कराटे के शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खेल प्रतियोगिताओं में खो-खो, कबड्डी, 100 मीटर दौड़, और 400 मीटर रिले रेस जैसी रोमांचक स्पर्धाएँ आयोजित की गईं।

प्रतियोगिताओं का परिणाम
चार सदनों (आजाद, भगत, टैगोर, विनोबा) के बीच हुए मुकाबले में टैगोर सदन ने प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान पर आजाद सदन और तृतीय स्थान पर विनोबा सदन रहे।

सम्मान और पुरस्कार
विजयी विद्यार्थियों को सम्माननीय अतिथियों के कर-कमलों से मेडल, शील्ड और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। सभी अतिथियों ने गुरुकुल के छात्रों की उपलब्धियों की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह के अंत में अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

संस्था के अध्यक्ष और क्रीड़ा विभाग के प्रमुख ने आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त क्रीड़ाध्यापकों, छात्रों, पालकों और शाला परिवार का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ दीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button