छत्तीसगढ़

राजीव युवा मितान क्लब के नाम पर अपराधियों को पालते थे भूपेश : शिवरतन

शिवरतन शर्मा का भूपेश बघेल पर तीखा हमला

रायपुर । भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा हमला करते हुए उन्हें प्रदेश में अपराध और नशाखोरी को बढ़ावा देने का जिम्मेदार ठहराया। शर्मा ने कहा कि बघेल सरकार के राज में राजीव युवा मितान क्लब के जरिए अपराधियों को संरक्षण और सरकारी फंड पर पोषण दिया जा रहा था। उन्होंने कहा कि यदि बघेल की यह बात सही है कि क्लब के काम बंद होने से अपराध बढ़े हैं, तो यह साफ होता है कि इन क्लबों के नाम पर अपराधी पाले जा रहे थे।

कांग्रेस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप
शर्मा ने कहा कि भाजपा लंबे समय से यह बात उठाती रही है कि कांग्रेस अपराधियों की शरणस्थली रही है और बघेल सरकार इनकी सरपरस्त बनी हुई थी। बघेल को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी तकलीफ अपराध और नशाखोरी के बढ़ने से है या क्लब के नाम पर संगठित गिरोह का सरकारी फंड बंद होने से?

शराब और नशाखोरी पर सवाल
शर्मा ने भूपेश बघेल से सवाल किया कि कांग्रेस के शासनकाल में गांजे, अफीम और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी क्यों बढ़ी थी? उन्होंने यह भी पूछा कि कोरोना काल के दौरान शराब बेचने की लालसा में नकली शराब तक बिकने दी गई, जिससे कई लोगों की जानें गईं।

शर्मा ने आरोप लगाया कि बघेल के शासन में शराब के दो-दो काउंटर चलाए जा रहे थे और दूसरा काउंटर किसके निर्देश पर संचालित हो रहा था, इसकी भी जांच होनी चाहिए।

गौठानों और मितान क्लब पर निशाना
शिवरतन शर्मा ने कहा कि जिन गौठानों के बंद होने का मातम भूपेश बघेल मना रहे हैं, वहां गौ-रक्षण के बजाय शराब और नशे की महफिलें सजाई जा रही थीं। उन्होंने कांग्रेस की एक महिला विधायक पर भी आरोप लगाया कि अवैध खनन के मामले में कार्रवाई रोकने के लिए तहसीलदार को धमकाया गया, जिसमें राजीव मितान क्लब के लोग शामिल थे।

शर्मा का बघेल पर तीखा कटाक्ष
शर्मा ने बघेल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब जब उनकी सरकार नहीं है, तो वे अपराध और नशाखोरी पर चिंता जताकर ढोंग कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश जानता है कि उनका शासनकाल इन अवांछनीय गतिविधियों के संरक्षण का दौर था।

भाजपा ने बघेल सरकार से माफी की मांग की है और प्रदेश की जनता को जवाब देने की चुनौती दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button