छत्तीसगढ़

श्री सरल मोदी थोक कपड़ा व्यापारी संघ लि.पंडरी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये।

श्री सरल मोदी थोक कपड़ा व्यापारी संघ लि.पंडरी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये।

दिनांक 21.11.2024 को सिंधु भवन देवेन्द्र नगर पंडरी मे आगामी दो वर्षो के लिए अध्यक्ष चुने जाने हेतु चुनावी आमसभा आयोजित हुई,सभापति माननीय श्री प्रकाषचंद सुराना जी एवं श्री पदम डाकलिया जी व्दारा चुनाव संचालन करते हुए समस्त औपचारिकताएं पूर्ण की। माननीय श्री सरल मोदी जी एवं पूर्व अध्यक्ष श्री पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा जी के बीच आपसी सहमति हो जाने पर माननीय श्री सरल मोदी जी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये।

चुनावी आमसभा मे 250 से भी अधिक सम्मानित सदस्यों ने करताल ध्वनि के साथ-साथ पुष्प गुच्छ, फूल मालाएं एवं षाल से माननीय श्री सरल मोदी जी को संघ के नये अध्यक्ष के रुप मे सम्मानित किया गया। मंच मे निर्विरोध चुनाव हो जाने पर माननीय श्री सरल मोदी जी ने  श्री पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा जी सहित उपस्थित सभी सदस्यों के साथ-साथ अपने समर्थको, सहयोगियो,सभा मे उपस्थित समस्त व्यापारीयों का सहृदय आभार व्यक्त करते हुए संघ के प्रति एकजुटता का संदेष दिया,तथा आगामी योजनाओं एवं कार्यषैली पर प्रकाष डाला।

माननीय श्री सरल मोदी जी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ-ही-दिन मे नये कमेटी का गठन कर सभी के प्रयासो से समस्याओं के निराकरण करने हेतु बाजार मे सुविधाओं के विस्तार का सभा मे संकल्प लिया।

सभा मे श्री सुषील अग्रवाल जी, श्री चन्दर विधानी जी, श्री प्रकाषचंद अग्रवाल जी, श्री पूनम बरड़िया जी, श्री महेन्द्र लोढ़ा जी, श्री अनिल गादिया जी, श्री राजकुमार मलानी जी, श्री नरेन्द्र बरलेाटा जी ,श्री मदन लोढ़ा जी,श्री जयचंद नवानी जी,श्री प्रकाषचंद बरलोटा जी, श्री मूलचंद जैन जी, श्री षांतिलाल बरड़िया जी, श्री सुषील दरीरा जी ,श्री राजकुमार दरीरा जी,श्री दिलीप अग्रवाल जी, श्री धरमवीर आषरा जी, श्री महावीर जैन, श्री धैर्य मोदी,श्री नरेष तालेड़ा ,श्री गौतम दुग्गड़ जी, श्री मूलचंद खत्री जी, श्री अजित जैन जी सहित संघ के सम्मानित सदस्य,वरीष्ट संरक्षकगण,पदाधिकारीगण संघ के चुनावी आमसभा मे बहुत बड़े संख्या मे उपस्थित रहे। उक्त जानकारी सभाध्यक्ष माननीय श्री प्रकाषचंद सुराना जी एवं श्री पदम डाकलिया जी व्दारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button