छग कलार समाज जिला रायपुर की अगुवाई मे होगा प्रदेश स्तरीय. सहस्त्रबाहु जयंती, युवक युवती परिचय सम्मेलन, पारिवारिक मिलन समारोह एवं प्रदेश के समाज रत्नों का सम्मान
छग कलार समाज जिला रायपुर की अगुवाई मे होगा प्रदेश स्तरीय. सहस्त्रबाहु जयंती, युवक युवती परिचय सम्मेलन, पारिवारिक मिलन समारोह एवं प्रदेश के समाज रत्नों का सम्मान
रायपुर। डंगनिया स्थित सामाजिक भवन में छत्तीसगढ़ कलार समाज जिला रायपुर की कार्यकारणी बैठक आयोजित की गयी ।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार सिन्हा ने की , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमान युवराज सिन्हा, प्रांतीय महिला मंच संरक्षक श्रीमती किरण सिंन्हा ,प्रांतीय युवा मंच महामंत्री श्री तेखन सिन्हा, प्रांतीय निर्वाचन अधिकारी श्री सेवाराम सिन्हा, प्रांतीय उपाध्यक्ष युवामंच नंदुसिन्हा, रायपुर जिला के उपाध्यक्ष सुरेश सिन्हा, कार्यकारणी सदस्य अशोक सिन्हा, सोहन सिन्हा,जिला युवामंच के पदाधिकारी सत्येंद्र सिन्हा, टोपू सिन्हा, जीतु सिन्हा ,सुमीत सिन्हा, भिन्न भिन्न सामाजिक तहसील के मंडलेश्वर श्री ईश्वरी सिन्हाजी, श्री कृपाराम सिंन्हा श्री ओमप्रकाश डडसेना श्री पुनाराम सिंन्हा श्री शांतनु सिंन्हा श्री पुरुषोत्तम जायसवाल जी, एवं डॉक्टर किशोर सिन्हा जी समाज के सम्माननीय और गणमान्य जन उपस्थित रहे।
बैठक मे उक्त आयोजन के स्वरूप विस्तार और आयोजन के स्वरूप को भव्य एवं दिव्य बनाने सभी स्वजातीय बंधुओं ने अपने विचार साझा किये।25/12/2024 को होगा आयोजन, रायपुर जिला के सभी सामाजिक तहसील के प्रमुखों ने सहर्ष अपनी सहमतिआयोजन को सफल बनाने के लिए दी । सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का निर्माण किया गया ।आयोजन के लिए विभिन्न समितियों में समाज के पदाधिकारीयों को जिम्मेदारी दी गई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में हो सकते है शामिल ।समाज के मंत्री विधायकों को अतिथियों मे किया जाएगा शामिल ।राज्य पुरस्कारों से सम्मानित सभी कलार रत्नों को मंच पर सम्मानित किया जाएगा ।स्थल चयनके लिए कल विशेष समिति करेंगी दौरा ।