छत्तीसगढ़

कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के दीपावली मिलन समारोह में मेधावी छात्रों का सम्मान

रायपुर (प्रदेश रौनक)। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज ने 13 नवंबर को आशीर्वाद भवन में भव्य दीपावली मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को गोल्ड एवं सिल्वर मेडल से अलंकृत किया गया। कक्षा 10 वी में अशिन्द्रपाठक एवं तनिष्का मिश्रा और कक्षा 12वी में राजगौरव शुक्ल एवं ऋषिका पाठक को गोल्डमेडल से सम्मानित किया गया| पं. मुन्ना लाल शुक्लस्मृति आशीर्वाद हायर सेकेंडरी इंग्लिश स्कूल में शुक्ल की प्रतिमा का अनावरण व आशीर्वाद भवन में लिफ्ट का लोकार्पण मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. मुकेश पाण्डेय (कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी उ. प्र.) अध्यक्षता डॉ. अनिल दीक्षित (संयुक्त संचालक – सी.एच.एम.आर.), विशिष्ट अतिथि पं. महेश मिश्रा (राष्ट्रीय महामंत्री अ भा कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा कानपुर) ने किया। कार्यक्रम संचालन राघवेन्द्र मिश्र ने सचिवीय प्रतिवेदन पठन के लिए सचिव को आमंत्रित किया

सर्वप्रथम समाजके सचिव सुरेश मिश्र ने उपस्थित स्नेही स्वजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। समाज के सभी लोगोंसे आग्रह किया  कि बढ़ चढ़ कर सामाजिक विकास के कार्यक्रमों में भागीदार बनें, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देवे। संस्था के आय-व्यय एवं विगत वर्ष के कार्यों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में प्रो. डॉ.   मुकेश पाण्डेय (कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी उ. प्र.) ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह संस्था सैंकड़ों वर्ष पुरानी है जो आज अपने विशालकाय रूप में है। समाज द्वारासंचालित स्कूल एवं छत्तीसगढ़ स्तर पर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को गोल्ड एवं सिल्वर मेडल से सम्मानित करना अनुकरणीय पहल है। इससे बच्चों का उत्साहवर्धन होता है और वे कड़ी मेहनत से अच्छे अंक लाकर घर परिवार और समाज का नाम रोशन करते हैं। समाज द्वारा पूर्वअध्यक्ष एवं सचिव को उनकी जयंती पर सादर स्मरण करना एवं भवन तथा स्कूल के कक्षोंका नामकरण करना उल्लेखनीय है।

रायपुर सांसद और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जब समाज के प्रथम पंक्ति के लोग रचनात्मक प्रयास  और सभी वर्ग के हित में विचार करते हैं तो उनकी ख़ास पहचान और प्रतिष्ठा बन जाती है। आज कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज अपने सेवा कार्यों से और समाज के सभी को वर्ग को साथ लेकर चलने के कारण रायपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश में एक प्रतिष्ठित समाज है। मुझे बहुत खुशी  होती है जब मैं समाज  के अलग अलग कार्यक्रम में सम्मिलित होता हूँ। अपने विधायक कार्यकाल में ब्राह्मण समाज के हित के लिए जो बन पड़ा मैंने प्रयास किया और अब जबकि संसदीय दायित्व मिला है तो मैं और भी ज़्यादा प्रयास करूँगा। इस अवसर पर उन्होंने समाज के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया।

समाज के अध्यक्ष अरुण शुक्ल ने कहा कि, हम ब्राह्मण समाज के सभी वर्ग को एक मंच पर लाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं और उसमें हमें सफलता भी बहुत मिल रही है  साथ ही हम अन्य वर्ग के लिए सेवा कार्य कर रहे हैं ,जिसके लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल का उल्लेखनीय योगदान है ।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुनील सोनी, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, आकाश शर्मा, समाज के अध्यक्ष अरुण शुक्ल, सचिव सुरेश मिश्रएवं धर्मेंद्र मिश्र (राष्ट्रीय मंत्री देवास), सुनील चन्द्र तिवारी (महासचिव कानपुर), राघवेन्द्र मिश्र (उपाध्यक्ष), संतोष दुबे (कोषाध्यक्ष),  रज्जन अग्निहोत्री (सहसचिव), गौरव शुक्ल (सहसचिव), अतुल पाण्डेय (कार्यक्रम संयोजक), बिलासपुर से बी.के. पाण्डेय अध्यक्ष – कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़, बिलासपुर,डॉ. आरती पाण्डेय,  रामप्रसाद शुक्ल, पूर्व अध्यक्ष -नवयुवक कान्यकुब्ज विकास समिति बिलासपुर भाटापारा से अजयकांत शुक्ल सचिव – कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज समिति, भाटापारा , दुर्ग भिलाई से श्याम तिवारी एवं समस्त पदाधिकारीगण तथा प्रदेश भर से आए कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी सहित समाज के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button