Breaking
पुलिस मुखबिरी के आरोप में नकसलियों ने की एक ग्रामीण की हत्या
पुलिस मुखबिरी के आरोप में नकसलियों ने की एक ग्रामीण की हत्या
बीजापुर …थाना जांगला क्षेत्र अंतर्गत पोटेनार के जंगल मे नकसलियों द्वारा जन अदालत लगाकर माटवाडा निवासी माडवी.दुलारू की पुलिस मुखबिरी के आरोप मे बीते.11 नंवबर को हत्या कर दी है इस सूचना पर जागंला थाना से पुलिस टीम घटना स्थल के लिए रवाना की गई हैं